गुम
हम गुम भी वहीं होना चाहते हैं
जहां कोई हमें ढूँढ सके
हम छुपते हैं वहाँ जाकर
जहां का पता वो जानता हो
जिसे हम अपने रहस्यों का पहरेदार नियुक्त कर चुके हैं
हम गुमना चाहते हैं, ढूँढे जाने, और फिर कभी ना गुमने के लिए
इस कविता का रिकॉर्डेड वर्जन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें या मेरे इंस्टा हैंडल @abhise_ पर साथ जुड़ें।