मैं डरूँगा नहीं
तुम मुझे ख़त्म करने के लिए जो तलवार लाओगे
मैं उसकी भी शिल्पकारी की प्रशंसा करूँगा
मैं डरूँगा नहीं
मैं चाँदनी रात में उसकी चमकती देह पर पड़ती किरणों के शृंगार की कविता रचूँगा
मैं सुनाऊँगा तुम्हें गाथा उस युद्ध की जहां उसके लोहे ने शौर्य की परिभाषाएँ लिखीं
मैं उसकी निर्भीकता और साहस का प्रत्यक्ष आईना बनूँगा
तुम मुझे तलवार दिखाओगे
मैं स्वयं तलवार बनूँगा
मैं डरूँगा नहीं
मैंने तूफ़ानों में भी बारिश की बूँदों का आनंद लेना सीखा है
मैंने डूबने को पानी के भीतर साँस रोक कर तैरना समझा है
मैंने पथरीले रास्तों पर भी कंकड़ों को लात मार मन बहलाया है
मैंने सीखा है खेल का आनंद लेना, बैटिंग ख़त्म होने के बाद भी
तुम मुझे चाहे कितने भी धक्के दो
मैं पलटी मार दोबारा खड़ा जो जाऊँगा
अपने करतबों से तुम्हें हैरान करूँगा
मैं गिरूँगा नहीं
तुम कितनी भी मुझे गिराने की धमकी दो
कितनी भी तलवारें लाओ
किंतु
मैं डरूँगा नहीं
इस कविता का रिकॉर्डेड वर्जन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें या मेरे इंस्टा हैंडल @abhise_ पर साथ जुड़ें।