मिट्टी से मिलो
इस कविता का रिकॉर्डेड वर्जन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें या मेरे इंस्टा हैंडल @abhise_ पर साथ जुड़ें।
वृक्षों से जब भी मिलो
आदर से मिलो
बुज़ुर्ग हैं तुम्हारे
जीवन का अनुभव है इन्हें तुमसे कहीं ज़्यादा
महसूस करी है इन्होंने तुमसे कहीं अधिक ज़मीन
जिए हैं, तुमसे कहीं ज़्यादा मौसम
वह भी, जो जीने योग्य नहीं थे
आदर से मिलो
झीलों, पर्वतों, मंदिरों से
किन्हीं अक्षुण्ण आत्मीय पूर्वजों की तरह इनसे मिलो
और जब सभी से मिलने का समय समाप्त हो जाये
तब सबसे बुज़ुर्ग पूर्वज से मिलो
तब मिट्टी से मिलो
मिट्टी में मिलो
आदर से मिलो
मेरे ब्लॉग को ईमेल या आरएसएस फ़ीड के माध्यम से सब्सक्राइब करें।
आप मुझसे इंस्टाग्राम और ट्विटर (उर्फ़ X) पर भी जुड़ सकते हैं।