मुरझाते फूल
मुरझाते फूलों को हिक़ारत से नहीं देखना
उनमें क़ैद है असंख्य नये फूलों का जीवन
उनकी जाती हुई ख़ुशबू को थोड़ा ज़ोर से साँस खींच कर अपने भीतर भरना
और प्रार्थना पढ़ना एक फूल की तरह संसार से जाने की
ख़ुशबू और असंख्य नये फूल बिखेरते हुए
इस कविता का रिकॉर्डेड वर्जन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें या मेरे इंस्टा हैंडल @abhise_ पर साथ जुड़ें।