Abhishek Shukla

ज़मीन

वो ज़मीन पहले उनकी थी
ये देखो सबूत
हाँ, पर उनसे पहले उनकी थी
ये देखी काग़ज़
पर उनके धर्मग्रंथ ने सबसे पहले किया था ज़मीन का ज़िक्र
ये देखो फलाना वर्स
हाँ, पर ज़मीन से निकले पत्थर पर उनके चिन्ह मौजूद थे
ये देखो तस्वीर

दलीलें चलती रहती हैं
चलती रहती हैं जंगें भी
ज़मीन के टुकड़े रह जाते हैं
चले जाते हैं उनके लिए जंग लड़ने वाले
ज़िंदा रह जाते हैं
वकील
उनकी दलीलें
और ज़मीन के टुकड़े

अफ़सोस
गिरती लाशें
वकील नहीं माँगतीं
माँगतीं हैं ज़मीन
थोड़ी सी ज़मीन
कोई भी ज़मीन
दलीलों और जंगों से दूर
सुकून की दुनिया में समाने के किए पर्याप्त ज़मीन

इस कविता का रिकॉर्डेड वर्जन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें या मेरे इंस्टा हैंडल @abhise_ पर साथ जुड़ें।