Abhishek Shukla

ज़्यादा अच्छा नहीं हूँ

ज़्यादा अच्छा नहीं हूँ
लेकिन
जब कोई गिरता है
तो मदद के लिए खड़ा हो जाता हूँ
हँसता नहीं बैठे बैठे
नहीं करता इंतज़ार किसी और का
गिनाता नहीं क़िस्से
अपने या किसी और के गिरने के
देता नहीं तसल्ली, मदद से पहले
गिरने के कारण जानने से पहले
उठने का कारण बनता हूँ
ज़्यादा अच्छा नहीं हूँ
लेकिन

ज़्यादा अच्छा नहीं हूँ लेकिन
बिल्ली दिख जाये तो खाना खिला देता हूँ
कुत्ता दिख जाए तो खेल लेता हूँ उसके साथ
गाय दिख जाए तो पुचकार देता हूँ
पक्षी दिखें तो कोशिश करता हूँ उन्हें न डराने की
कोशिश करता हूँ
कोशिश करता हूँ
दुनिया को
सबकी दुनिया बनाने की

ज़्यादा अच्छा नहीं हूँ
लेकिन

इस कविता का रिकॉर्डेड वर्जन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें या मेरे इंस्टा हैंडल @abhise_ पर साथ जुड़ें।