ज़्यादा अच्छा नहीं हूँ
ज़्यादा अच्छा नहीं हूँ
लेकिन
जब कोई गिरता है
तो मदद के लिए खड़ा हो जाता हूँ
हँसता नहीं बैठे बैठे
नहीं करता इंतज़ार किसी और का
गिनाता नहीं क़िस्से
अपने या किसी और के गिरने के
देता नहीं तसल्ली, मदद से पहले
गिरने के कारण जानने से पहले
उठने का कारण बनता हूँ
ज़्यादा अच्छा नहीं हूँ
लेकिन
ज़्यादा अच्छा नहीं हूँ लेकिन
बिल्ली दिख जाये तो खाना खिला देता हूँ
कुत्ता दिख जाए तो खेल लेता हूँ उसके साथ
गाय दिख जाए तो पुचकार देता हूँ
पक्षी दिखें तो कोशिश करता हूँ उन्हें न डराने की
कोशिश करता हूँ
कोशिश करता हूँ
दुनिया को
सबकी दुनिया बनाने की
ज़्यादा अच्छा नहीं हूँ
लेकिन
इस कविता का रिकॉर्डेड वर्जन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें या मेरे इंस्टा हैंडल @abhise_ पर साथ जुड़ें।